पी.डी.ए. का है नारा, अखिलेश है हमारा: समाजवादी युवजन सभा ने किया सशक्त कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में ‘पी.डी.ए. जोड़ो, देश बचाओ’ का कार्यक्रम रखा। जिसमे कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम
समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम


बहादराबाद: समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में ‘पी.डी.ए. जोड़ो, देश बचाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आशीष यादव ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव के आह्वान पर यह कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बहादराबाद में भी कार्यक्रम आयोजित कर समाजवादी विचारधारा को मजबूत किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,उन्होंने कहा कि पी.डी.ए. समाज के सभी वर्गों यानि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी और महिलाओं को साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी की विभाजनकारी राजनीति का मुकाबला करेगी। इस अभियान के माध्यम से समाज के हर वर्ग को एकजुट कर अखिलेश यादव के नेतृत्व को मजबूत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | रेलवे में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, कई बड़े अधिकारियों की हैरान कर देने वाली करतूत

आशीष यादव ने कहा कि युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पूरे देश में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। उत्तराखंड में भी समाजवादी पार्टी इस अभियान के माध्यम से संगठन को मजबूत करेगी और सभी वर्गों को एकजुट कर प्रदेश में मजबूती से खड़ी होगी।

पवन उपाध्याय समेत कई कार्यकर्ता मौजूद

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा के लिए प्रदर्शन, की ये बड़ी मांग

इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष आदेश उपाध्याय, दीक्षांत शर्मा, जिला सचिव प्रिंस यादव, सानू यादव, प्रशांत चौहान, उदयलय यादव, उज्जवल यादव, विकास कुमार, विवेक कुमार, रिंकू, विजय यादव, रामसागर, पाल, पवन उपाध्याय समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.










संबंधित समाचार