दिल्ली हवाई अड्डे पर बम की सूचना निकली अफवाह

डीएन ब्यूरो

दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल दो पर आज रात बम की धमकी मिलने से लगभग एक घंटे तक विमानों का परिचालन बाधित रहा, हालांकि बाद में यह सूचना अफवाह निकली।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल दो पर आज रात बम की धमकी मिलने से लगभग एक घंटे तक विमानों का परिचालन बाधित रहा, हालांकि बाद में यह सूचना अफवाह निकली। 

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

यह भी पढ़ें | दिल्ली के अनाज मंडी के बाद अब इस इलाके में लगी भीषण आग

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

दिल्ली हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को रात आठ बजकर 49 मिनट पर किसी ने फोन कर टर्मिनल दो पर बम होने की सूचना दी। इसके तुरंत बाद टर्मिनल के प्रस्थान क्षेत्र को खाली कराकर सभी यात्रियों को गेट नंबर चार पर ले जाया गया। विमान से दिल्ली आये यात्रियों को विमान में ही रोक दिया गया। (वार्ता)










संबंधित समाचार