Covid-19 in India: देश में कोविड-19 के मामलों में फिर उछाल, जानिये पिछले 24 घंटे का पूरा हाल

डीएन ब्यूरो

भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रही है। देश में कोरोना वायरस के 2,541 नए मामले सामने आये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर में जानिये कोरोना का ताजा हल

भारत में कोरोना वायरस  के मामलों में उछाल (फाइल फोटो)
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: देश में एक बाक फिर कोरोना के ग्राफ में उछाल देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,541 नए मामले सामने आये। इसके साथ ही कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,60,086 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 16,522 पर पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 30 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,22,223 हो गई है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,522 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 649 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, इस समय संक्रमण की दैनिक दर 0.84 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.54 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,21,341 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
 










संबंधित समाचार