फतेहपुर के इस कस्बे का बदलेगा रूप, यातायात के साथ मिलेगी कई सुविधाएं
फतेहपुर जिले के बिंदकी कस्बे को नया रूप मिलने जा रहा है। यातायात के साथ कई सुविधाएं मिलेगी। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर : फतेहपुर जिले के बिंदकी कस्बे में 2428.60 लाख (24.28 करोड़) रुपये की लागत से बनने वाली सड़क परियोजना का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। इस परियोजना के तहत ललौली चौराहे से हाईवे कैंची मोड़ तक 17.2 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे यातायात और अधिक सुगम व सुरक्षित हो जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, अभी तक नहीं मिला इंसाफ; फतेहपुर से दर्दभरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कुंवरपुर रोड पर कुंदनपुर गांव के पास भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह 'जैकी' ने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से अधूरी पड़ी बिंदकी बाईपास परियोजना अब पूरी हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है और यातायात सुगम हो गया है।
यह भी पढ़ें |
Prayagraj News: आगामी होली और रमजान को लेकर प्रशासन अलर्ट, फतेहपुर पुलिस लाइन में आयोजित की गई अहम बैठक
कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संतोष कनौजिया व शैलेंद्र सक्सेना समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राधा साहू, भाजपा मंडल बिंदकी अध्यक्ष पूरन सिंह और पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी ने भी परियोजना की सराहना की। भूमि पूजन समारोह में कई पार्षद और स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए। लोगों ने इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना के लिए विधायक और प्रशासन का आभार जताया। परियोजना के पूरा होने के बाद यह मार्ग पहले से अधिक सुरक्षित और आसान हो जाएगा।