Fatehpur News: चिकनपॉक्स से बचाव के लिए महाभियान का हुआ आयोजन, 477 बच्चों को बांटी गई दवाईयां

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में आज चिकनपॉक्स बचाव महाभियान आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को दवाईयां बांटी गईं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बच्चों को दी गई दवा
बच्चों को दी गई दवा


फतेहपुर: इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, आरोग्य भारती और डॉ. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज सुबह 10 बजे चिकनपॉक्स बचाव महाभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व चेयरमैन एवं आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महाभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर प्रथम (62), आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम बड़नपुर (30), उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर (130), श्री चतुर्भुज बाबा मान सिंह शिक्षा मंदिर (180) और कम्पोजिट विद्यालय बक्सपुर नगर क्षेत्र (75) के कुल 477 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव के लिए रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि वितरित की गई।

यह भी पढ़ें | वृद्ध महिला की जमीन पर जबरन कब्जा, एसपी से महिला ने लगाई गुहार

इस अवसर पर डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया और बताया कि चिकनपॉक्स जैसी बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता और सही देखभाल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूत बनाने और संक्रमण को कम करने के लिए एक प्रभावी कदम है।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अमरदीप, शशि देवी, शुभम गुप्ता, राधिका मिश्रा, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव और होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ के संयोजक अभिनव श्रीवास्तव सहित अन्य प्रमुख सहयोगी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: नोनारा ग्राम प्रधान उपचुनाव में आया ये दिलचस्प मोड़










संबंधित समाचार