फतेहपुर के ग्राम मलाका में दबंगों का आतंक, महिला सहित आधा दर्जन लोगों ने लगाई न्याय की गुहार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के थाना राधानगर क्षेत्र के ग्राम मलाका में दबंगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांव के प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया है कि गांव के गोरेलाल पुत्र दशरथ ने अपने 10–15 साथियों के साथ मिलकर उनके परिवार पर हमला कर दिया। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार


फतेहपुर: जिले के थाना राधानगर क्षेत्र के ग्राम मलाका में दबंगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांव के प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया है कि गांव के गोरेलाल पुत्र दशरथ ने अपने 10–15 साथियों के साथ मिलकर उनके परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला सहित 7 लोगों को गम्भीर चोटें आईं हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित ने बताया कि 21 जुलाई 2024 को जब वह और उनके पारिवारिक सदस्य घर पर मौजूद थे तो गोरेलाल और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मामले में राधानगर थाने में गोरेलाल समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ितों का आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी गोरेलाल और उसके साथी फरसा, लाठी, सब्बल व धारदार हथियारों से लैस होकर उनके घर पर हमला करने आ जाते हैं। इन दबंगों के भय से उनके घर के सभी पुरुष सदस्य जान बचाकर दूसरे गांव में रहने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: निजी अस्पतालों में मौतों का सिलसिला जारी, 24 घंटे में दूसरी घटना आई सामने, लापरवाही से 6 माह के बच्चे की हुई मौत

प्रमोद कुमार ने हलका सिपाही राजू पर भी आरोप लगाया है कि वह गोरेलाल के साथ मिलकर उनके गांव में घूमता रहता है और आरोपियों की मदद करता है। प्रमोद कुमार ने यह भी बताया कि बीते दिन 24 जुलाई 2024 को गोरेलाल अपने 15-20 साथियों के साथ अरुण पुत्र भाने के दरवाजे पर लाठी-डंडा लेकर बैठा था और गाली-गलौज कर रहा था। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। इस घटना का वीडियो प्रमोद कुमार के पास मौजूद है।

पीड़ित प्रमोद कुमार ने जिला प्रशासन और पुलिस से गोरेलाल व उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रमोद कुमार का कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाये गये तो गांव में कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।
 

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: आउटसोर्सिंग कर्मचारी की मदद, सफाई मजदूर संघ कुछ इस तरह आया आगे










संबंधित समाचार