फतेहपुर में भाजपा ने बजट संगोष्ठी का किया आयोजन, गिनाईं गईं खूबियां

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में बीजेपी ने कलक्टरगंज में केन्द्रीय बजट संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल उपस्थित थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केन्द्रीय बजट संगोष्ठी का आयोजन
केन्द्रीय बजट संगोष्ठी का आयोजन


फतेहपुर: भारतीय जनता पार्टी ने कलक्टरगंज के अभिलाषा गार्डन में केन्द्रीय बजट संगोष्ठी का आयोजन किया। ृइस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल उपस्थित थे। संगोष्ठी में पाल ने बजट के प्रमुख बिंदुओं पर गहराई से प्रकाश डाला और इसे सभी देशवासियों के लिए लाभकारी बताया।

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रकाश पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने बजट की तारीफ करते हुए बताया कि इस बजट में उद्योग और उद्यमियों के लिए नीतियों को सशक्त बनाया गया है। वहीं कृषि क्षेत्र पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। देश की सामरिक दृष्टि से मजबूती के लिए रक्षा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। 

पाल ने बताया कि गांव और शहर के लोगों की सहुलियत के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को बढ़ावा दिया गया है। आमजनों की सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए पूरी तरह से सहयोग किया गया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक राजेंद्र पटेल, पूर्व विधायक करण सिंह पटेल, जिला महामंत्री नीरज सिंह, उदय मौर्य, पुष्पराज पटेल सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


 










संबंधित समाचार