फतेहपुर: निजी अस्पतालों में मौतों का सिलसिला जारी, 24 घंटे में दूसरी घटना आई सामने, लापरवाही से 6 माह के बच्चे की हुई मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर में निजी अस्पतालों में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब 6 माह के बच्चे की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चांदनी चाइल्ड हॉस्पिटल में 6 माह के बच्चे का शव लेकर खड़ी महिला
चांदनी चाइल्ड हॉस्पिटल में 6 माह के बच्चे का शव लेकर खड़ी महिला


फतेहपुर: जनपद के प्राइवेट अस्पतालों में मौत का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में चांदनी चाइल्ड हॉस्पिटल में 6 माह के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के पिता, राजोल प्रसाद, निवासी तारापुर का आरोप है कि अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिलने के कारण उनके बच्चे की जान चली गई।

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजोल प्रसाद ने बताया कि बीते दिन करीब 4:00 बजे जब वे अपने बीमार  6 माह के बच्चे को लेकर चांदनी चाइल्ड हॉस्पिटल पहुंचे, तो किसी भी डॉक्टर ने बच्चे का इलाज नहीं किया । उनके अनुसार, केवल कंपाउंडर और नर्स ने बच्चे का इलाज किया। जिससे बच्चे की हालत बिगड़ गई और चार घंटे के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि यदि उनके बच्चे की हालत गंभीर थी, तो उन्हें तुरंत सूचित किया जाना चाहिए था ताकि वे उसे किसी अन्य अस्पताल में ले जा सकते। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

फतेहपुर जिले में लगातार हो रही प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। इस घटना ने जिले के लोगों में रोष फैला दिया है और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अब देखना यह होगा कि स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इन अस्पतालों पर क्या कार्रवाई करता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।
 










संबंधित समाचार