फतेहपुर :नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस पर पक्षपात का आरोप, पीड़ित परिवार ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के थाना कल्पानपुर क्षेत्र की निवासी एक महिला ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

थाना
थाना


फतेहपुर: थाना कल्यानपुर क्षेत्र की निवासी एक महिला ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पुलिस आरोपी युवक करण को बचाने के लिए मनमाने तरीके से कार्रवाई कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महिला ने बताया कि उसकी बेटी के गायब होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को बरामद कर लिया था, लेकिन बिना सूचना दिये आरोपी के परिजनों के दबाव में आकर पुलिस ने मेडिकल जांच और पुलिस लाइन ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पीड़िता की मां ने जब प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर से दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की, तो उन्हें टाल मटोल करते हुए कहा गया, "तुम वहां टॉर्च दिखाने में थी क्या?"

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस का रवैया आरोपियों के प्रति पक्षपातपूर्ण और रूखा है, जिससे उन्हें भविष्य में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है। पीड़िता की मां ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। महिला ने अपनी बेटी की सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर मामले में निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। 

 










संबंधित समाचार