स्वामी प्रसाद मौर्य: ईमानदार अफसरों को डरने की जरूरत नहीं, आएंगे अच्छे दिन
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार कानपुर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ बैठक की और तमाम मुद्दों पर चर्चा की इस दौरान उन्होंने कई अहम विषयों पर अपनी राय रखी।
कानपुर: श्रम मंत्री बनने के बाद पहली बार कानपुर आये बीजेपी के दलित और दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद बुधावार को सर्किट हाउस पहुंचे जहां जिले के आलाअफसरों के साथ मीटिंग की और विभाग की समस्याओं को सुनते हुए उस पर जल्द ही प्रभावशाली कदम उठाए जाने की बात कही।
यह भी पढ़ें: योगी के फरमान का असर, मंत्री उपेंद्र तिवारी ने खुद ही की दफ्तर की सफाई
किसानों के हित में उठाया गया कर्जमाफी का कदम:
स्वामी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी और प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में कम समय में जनहित को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने अपने घोषणा पत्र के वायदे को पूरा करने का सफल प्रयास किया है। इस क्रम में लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए एक लाख रुपए तक की कर्जमाफी का ठोस कदम उठाया गया है जो कि किसानों के हित में पार्टी के द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है। साथ ही आलू किसानों की भण्डारण व्यवस्था पर भी सरकार ख़ासा ध्यान दे रही है जिससे उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें |
डिप्टी सीएम ने कानपुर पहुंच कर किया यह पुण्य काम
यह भी पढ़ें: सतीश महाना ने मीटिंग में लेट पहुंचे अधिकारियों को किया बाहर, अधिकारियों के छूटे पसीने
योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं:
महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए स्वामी ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में स्कूली छात्राओं से लेकर घरेलू महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं जो कि सपा के गुंडाराज में आये दिन बेखौफ़ मनचलों का शिकार हो जाया करती थीं।आज महिलाएं पूरी आजादी के साथ रात बिरात कहीं भी आ जा सकती हैं उन्हें किसी तरह का कोई डर नहीं है।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा, लोकसभा की सदस्यता छोड़ी
यह भी पढ़ें |
कानपुर में हजारों स्कूली बच्चों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
ईमानदार छवि वाले लोगों को तरक्की मिलेगी:
स्वामी ने कहा कि सपा के शासनकाल में भ्रष्ट, घूसखोर एवं आपराधिक छवि वाले लोगों को सरआंखों पर बिठाया गया था लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा बल्कि इसके उलट ईमानदार छवि वाले अफसरों को तरजीह दी जाएगी चाहे वो पुलिस विभाग हो या फिर अन्य सरकारी प्रतिष्ठान हर जगह पारदर्शिता दिखाई देगी।