सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट सही बताया, जानिये शीर्ष अदालत का पूरा फैसला

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा एक्ट को लेकर मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया। शीर्ष अदालत ने यूपी मदरसा एक्ट को सही बताया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली: यूपी मदरसा एक्ट (UP Madarsa Acr) पर चल रहे विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। देश की शीर्ष अदालत ने मंगलवार को अपने फैसले में यूपी मदरसा एक्ट को सही और कानूनी तौर पर तर्कसंगत बताया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूपी मदरसा एक्ट कानून का उल्लंघन नहीं है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को भी खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि यूपी मदरसा एक्ट को लेकर दिया गया हाई कोर्ट का फैसला सही नहीं है। शीर्ष अदालत ने ये भी कहा कि यूपी मदरसा एक्ट में किसी तरह के संविधान का उल्लंघन नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें | बुलडोजर एक्शन पर क्या है सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन?

हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने मदरसा एक्ट को असंवैधानिक करार दिया था। इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को रद्द करने के फैसले को असंवैधानिक घोषित कर दिया था और कहा था कि यह धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है। 

यूपी में कितने मदरसे?

यह भी पढ़ें | Highlights of Supreme Court's verdict on illegal bulldozers action: अवैध बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें

उत्तर प्रदेश में कुल 23500 मदरसें हैं।  इनमें से 16513 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं। करीब 8000 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं। 560 मदरसों का संचालन सरकारी पैसों से होता है.










संबंधित समाचार