हरदोई में संदिग्ध परिस्थियों में दरोगा की मौत, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

डायल 100 की पीआरबी ड्यूटी में तैनात दरोगा की संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस दरोगा की मौत की जांच में जुट गयी है। दरोगा की मौत से उनके घर में मातल छा गया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

मृतक दरोगा (फाइल फोटो)
मृतक दरोगा (फाइल फोटो)


हरदोई: शहर कोतवाली में तैनात एक दरोगा की संदिग्ध परिस्थियों में सोमवार देर रात मौत हो गयी। सूचना के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस दरोगा को अस्पताल ले गयी, जहां पर डाक्टरों ने दरोगा को मृत घोषित रप दिया। जिसके बाद में दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरोगा की मौत की जानकारी दरोगा के परिजनो को मिलने पर दरोगा के घर में मातम पसर गया। फिलहाल पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | एटा: यमराज बना ट्रक.. साइकिल सवार किशोरी की ली जान, दूसरी घायल

यह भी पढ़ें: कुएं में उतरे 4 युवक, 2 की जहरीली गैस ने ले ली जान 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पुलिस टीम ने चिता से उठाई महिला की लाश, उड़े सबके होश, जानिये क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक दरोगा शिव कुमार शुक्ला बाराबंकी के गांव बिदरापुर के निवासी हैं। यह वर्तमान समय में वर्तमान में हरदोई जिले में डायल 100 की ड्यूटी पर तैनात थे। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। सूचना मिलते ही मृतक दारोगा के घर में कोहराम मच गया। परिजन हरदोई रवाना हो गए है।
 










संबंधित समाचार