महराजगंज: पुलिस टीम ने चिता से उठाई महिला की लाश, उड़े सबके होश, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के एक गांव के लोगों में उस समय हड़कंप मच गया, जब श्मसान घाट पहुंची पुलिस टीम ने चिता से महिला की लाश उतरवा ली। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है यह पूरा मामला

कोल्हुई पुलिस ने चिता से उतरवाई महिला की लाश (फाइल फोटो)
कोल्हुई पुलिस ने चिता से उतरवाई महिला की लाश (फाइल फोटो)


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी घाट पर उस समय सबके होश उड़ गये, जब वहां पहुंची पुलिस टीम ने चिता में रखे एक महिला के शव को उतरवा लिया। पुलिस ने चिता से उठाकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार रामवधेश राजभर चार साल पूर्व कोल्हुई थानाक्षेत्र के ही एक गांव के लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था। लेकिन शनिवार को सुबह विवाहिता की मौत हो जाती है। बिगत चार वर्ष से लड़की के मायके वालों से बातचीत न होने के कारण रामवधेश ने मौत की सूचना उसके मायके वालों को नहीं दी और शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए जोगियाबारी घाट पहुँच गया।

इस बीच लड़की के मायके वालों को उनकी बेटी की मौत की खबर मिली तो उन्होंने कोल्हुई पुलिस को संदिग्ध मौत के बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस जोगियाबारी घाट पहुँची और शव को चिता से उतरवा लिया। पति द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी की मौत बीमारी से हुई है लेकिन पुलिस मायके वालों के आपत्ति के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

इस संबंध में एसआई लवकुश सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर शव जलने से पहले ही कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वजह का पता चल सकेगा। खबर लिखे जाने तक मामले में अभी तक कोल्हुई थाने में अभी तहरीर नहीं दी गई है। 










संबंधित समाचार