तेज रफ्तार ट्रक ने कार और मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन घायल
उत्तर प्रदेश के आगरा में आगरा-दिल्ली हाईवे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पार कर सर्विस रोड पर पहुंच गया और एक कार से जा भिड़ा एवं एक मोटरसाइकिल भी उसकी चपेट में आ गयी। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में आगरा-दिल्ली हाईवे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पार कर सर्विस रोड पर पहुंच गया और एक कार से जा भिड़ा एवं एक मोटरसाइकिल भी उसकी चपेट में आ गयी। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सिकंदरा के थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि मथुरा से आगरा की तरफ आ रहा तेज स्पीड ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर की रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड पर आ गया।
उन्होंने बताया कि इस ट्रक की चपेट में कार आ गई और पलट गई। उनके अनुसार कार के पीछे मोटरसाइकिल आ रही थी, और वह कार से जा भिड़ी।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
शाही के अनुसार अकबरा सिकंदरा के निवासी ब्रजेश अपनी पत्नी को लेकर जा रहे थे और इस हादसे में उन्हें एवं उनकी पत्नी को गंभीर चोट आयी।
पुलिस के अनुसार कार के पलटने से राहुल और विष्णु फंंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला।
शाही ने बताया कि पुलिस ने तीन घायलों को लोगों के सहयोग से निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया है। घायलों में ट्रक चालक भी शामिल है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, बेकाबू बस की टक्कर से पांच की मौत, आधा दर्जन घायल