बदमाशों ने सवारियों से भरी बस को आगरा से किया हाइजैक, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जोरों पर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। आगरा के पास सवारियों से भरी एक बस को कुछ बदमाशों द्वारा हाईजैक कर लिया गया है। पुलिस लापता बस को तलाशने मं जुटी हुई है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

बबलू कुमार, एसएसपी, आगरा ने की घटना की पुष्टि
बबलू कुमार, एसएसपी, आगरा ने की घटना की पुष्टि


लखनऊ/आगरा: उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज खबर हैं। हरियाणा के गुरूग्राम से मध्य प्रदेश जा रही 34 सवारियों से भरी बस को अज्ञात बदमाशों द्वारा हाईजैक करने की खबर आ रही है। बस हाइजैक की यह घटना यूपी के आगरा ज़िले की बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक आगरा के न्यू दक्षिणी बाइपास पर सवारियों से भरी एक बस को कुछ बदमाशों ने हाइजैक कर लिया है। घटना बुधवार सुबह-सुबह की है। गाड़ी में सवार बदमाशों ने बस को ओवरटेक करने के बाद उसे रोका और बस में सवार हो गए। कुछ दूर जाकर उन्होंने बस के चालक और परिचालक को हाइवे पर उतार दिया और बस को लेकर खुद चले गए।

जानकारी के मुताबिक बस में 34 यात्री सवार थे। अब तक पुलिस को बस और सवारियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बस को ढूंढने के लिये खोज अभियान चलाया जा रहा है।

हाईजैक की गई बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश की ओर जा रही थी। तभी फाइनेंसकर्मी बनकर बदमाशों ने बस को रोका और उसमें खुद सवार हो गए।

बदमाशों ने ड्राइवर और कंडक्टर पर कुबेरपुर में ही उतार दिया और खुद 34 सवारियों से भरी बस लेकर निकल गए। बस के ड्राइवर की सूचना पर आगरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जिले के  एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि अब तक बस और यात्रियों के बारे में कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है। मामले मे आगरा के एसएसपी बबलू कुमार का कहना है की पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं।प्रथम द्ष्टया बस को फाइनेंस कर्मचारियों द्वारा ले जाया जाना प्रतीत हो रहा है।










संबंधित समाचार