बदमाशों ने सवारियों से भरी बस को आगरा से किया हाइजैक, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जोरों पर
उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। आगरा के पास सवारियों से भरी एक बस को कुछ बदमाशों द्वारा हाईजैक कर लिया गया है। पुलिस लापता बस को तलाशने मं जुटी हुई है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
लखनऊ/आगरा: उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज खबर हैं। हरियाणा के गुरूग्राम से मध्य प्रदेश जा रही 34 सवारियों से भरी बस को अज्ञात बदमाशों द्वारा हाईजैक करने की खबर आ रही है। बस हाइजैक की यह घटना यूपी के आगरा ज़िले की बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक आगरा के न्यू दक्षिणी बाइपास पर सवारियों से भरी एक बस को कुछ बदमाशों ने हाइजैक कर लिया है। घटना बुधवार सुबह-सुबह की है। गाड़ी में सवार बदमाशों ने बस को ओवरटेक करने के बाद उसे रोका और बस में सवार हो गए। कुछ दूर जाकर उन्होंने बस के चालक और परिचालक को हाइवे पर उतार दिया और बस को लेकर खुद चले गए।
Three people from Gwalior filed a complaint today that the bus they were travelling in from Gurgaon to Panna was overtaken & seized by members of a finance company, that apparently financed the bus. A case is being registered, we're investigating the matter: Bablu Singh,Agra SSP pic.twitter.com/sa0PyoZKUP
यह भी पढ़ें | यूपी के आगरा में बड़ी वारदात: गोल्ड लोन कंपनी से 17 Kg सोना और नकदी ले उड़े हथियारबंद बदमाश, स्टाफ को बनाया बंधक
— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2020
जानकारी के मुताबिक बस में 34 यात्री सवार थे। अब तक पुलिस को बस और सवारियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बस को ढूंढने के लिये खोज अभियान चलाया जा रहा है।
हाईजैक की गई बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश की ओर जा रही थी। तभी फाइनेंसकर्मी बनकर बदमाशों ने बस को रोका और उसमें खुद सवार हो गए।
बदमाशों ने ड्राइवर और कंडक्टर पर कुबेरपुर में ही उतार दिया और खुद 34 सवारियों से भरी बस लेकर निकल गए। बस के ड्राइवर की सूचना पर आगरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Lucknow: बैंक लूट में शामिल बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली
जिले के एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि अब तक बस और यात्रियों के बारे में कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है। मामले मे आगरा के एसएसपी बबलू कुमार का कहना है की पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं।प्रथम द्ष्टया बस को फाइनेंस कर्मचारियों द्वारा ले जाया जाना प्रतीत हो रहा है।