VIDEO: महराजगंज के मदर मरियम स्कूल के दो छात्रों के अपहरण केस में SP प्रदीप गुप्ता का डाइनामाइट न्यूज पर एक्सक्लूसिव बयान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में स्थित मदर मरियम स्कूल में पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों के अपहरण केस में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज को एक्सक्लूसिव बयान दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट और जानिये क्या बोले एसपी

घटना की जांच को लेकर मौके पर एसपी प्रदीप गुप्ता व पुलिस टीम
घटना की जांच को लेकर मौके पर एसपी प्रदीप गुप्ता व पुलिस टीम


महराजगंज: कोल्हुई के लोटन रोड पर आज सुबह मदर मरियम स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों के अपहरण की घटना के बाद से सनसनी फैली हुई है। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कोल्हुई थाने में घटना को लेकर अपह्त छात्रों के परिजनों से पूछताछ की और अपहृताओं से संबंधित क्लू लिया। पीड़ितों से पूछताछ के बाद एसपी प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ के एक्सक्लूसिव बातचीत की। अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिये एक पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में हथियारों के बल पर दो स्कूली बच्चों के अपहरण में नया मोड़, बच्चों की मां बोली- शौहर ने किया अपहरण, जानिये पूरा मामला

अपहृत छात्रों के परिजनों से पूछताछ करते एसपी प्रदीप गुप्ता

यह भी पढ़ें: यूपी के महराजगंज से बड़ी खबर: स्कूल जा रहे दो बच्चों का सरेराह अपहरण, हथियारों से लेस कार सवार बदमाश छात्रों को लेकर फरार

इस बीच जनपद में स्कूली बच्चों के अपरहण के मामले की जांच के लिये एसपी प्रदीप गुप्ता दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। एसपी ने मौके पर पहुंचकर वारदात का जायजा लिया और आपसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिये। एसपी ने अपहरणकर्ताओं की जल्द गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित कर दी है। 


एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि अपह्त बच्चों की पीड़ित मां के बयान के अनुसार कार सवार अपहरणकर्ता बच्चों के साथ सिद्धार्नगर की तरफ भागे है। इस जानकारी के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक को भी सूचित कर दिया है। साथ ही आसपास के सभी पुलिस स्टेशनों को भी घटना के बारे में जरूरी जानकारी दे दी गई है। महराजगंज और सिद्धार्थनगर पुलिस अलर्ट होकर अपहर्ताओं की तेजी से तलाश में जुटी हुई है। 

एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पीड़िता महिला का अपने पहले पति से तलाक हो चुका है, जो गोरखपुर का रहने वाला है। पहला पति शउद अहमद काफी दिनों से महिला पर बच्चों को लेने के लिये दबाब बना रहा था। आज सुबह उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों बच्चों का आपहरण कर लिया।

महिला की तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले में जांच टीम भी गठित कर दी है और चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने कहा कि जल्द अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।  










संबंधित समाचार