महराजगंज: स्कूली बच्चों के अपहरण में फिर बड़ा मोड़, बदमाशों ने नाटकीय तरीके से महिला के दूसरे पति को छोड़ा, चश्मदीद भी आया सामने

डीएन ब्यूरो

जनपद में बुधवार सुबह मदर मरियम स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों का हथियारों से लेस कार सवार बदमाशों ने अपहरण द्वारा अपहरण किये जाने के मामले में फिर बड़ा मोड़ आया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये घटना से जुड़ा बड़ा अपडेट



महराजगंज: जनपद में बुधवार सुबह मदर मरियम स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों का हथियारों से लेस कार सवार बदमाशों ने अपहरण द्वारा अपहरण किये जाने के मामले में फिर बड़ा मोड़ आया है। बदमाशों ने नाटकीय तरीके से बच्चों की मां और पीड़ित महिला के दूसरे पति को छोड़ दिया है। इसके साथ ही घटना का एक चश्मदीद भी सामने आया है, जिसने पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी है। दूसरी तरफ पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर उसके पहले पति सऊद अहमद समेत एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिसआरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की दबिश जारी है।

अपहृत किये गये स्कूली बच्चे सिकरा और अहमद की मां तरन्नुम अहमद ने बताया था कि वह गोरखपुर में रहने वाले अपने पहले शौहर शउद अहमद से तलाकर ले चुकी है। शउद अहमद से तलाक के बाद तरन्नुम महराजगंज अपने मायके में रहने लगी और उसने शमद सिद्दकी से दूसरी शादी कर ली।

यह भी पढ़ें | VIDEO: महराजगंज के मदर मरियम स्कूल के दो छात्रों के अपहरण केस में SP प्रदीप गुप्ता का डाइनामाइट न्यूज पर एक्सक्लूसिव बयान

आज सुबह कोल्हुई के लोटन रोड पर चंदनपुर गांव के पास हथियार बंद कार सवार बदमाशों ने तरन्नुम अहमद के दो बच्चों के साथ उनके पति शमद सिद्दकी का भी अपहरण कर लिया था। शमद सिद्दकी को अब अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया है। शमद सिद्दकी को पूछताछ के लिये पुलिस अभी थाने लेकर गई है। उससे घटना को लेकर जानकारी ली जा रही है।   

इसके साथ इस मौके पर मौजूद घटना का एक चश्मदीद गवाह भी सामने आया है। उसने पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी दी और कुछ वीडियो भी सौंपे। चश्मदीद ने बताया कि अपहरण के दौरान बच्चों की अपहरणकर्ताओं संग तीखी नोक झोक हुई थी। पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज VIDEO: विरोधियों को जेल भेजने की रची थी साजिश, खुद अपने जाल में फंसा शातिर, अपहरण का पर्दाफाश










संबंधित समाचार