महराजगंज: एसपी प्रदीप गुप्ता खुद उतरे सड़क पर, सीओ को फटकार, दो दर्जन गाड़ियां सीज, FIR

डीएन ब्यूरो

बुधवार को दोपहर महराजगंज जनपद मुख्यालय के मेन चौराहे पर उस वक्त हलचल मच गयी जब जिले के पुलिस कप्तान खुद सड़क पर उतर कोरोना काल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने लगे। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



महराजगंज: बुधवार को दोपहर महराजगंज जनपद मुख्यालय के मेन चौराहे पर उस वक्त हलचल मच गयी जब जिले के पुलिस कप्तान खुद सड़क पर उतर कोरोना काल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने लगे। 

जिस वक्त एसपी मोर्चो संभाले थे, उसी वक्त सीओ मौके पर पहुंच गये जिन्हें देख एसपी ने जमकर फटकारा और कहा कि क्यों लाकडाउन का पालन नहीं हो रहा है। क्या कर रहे आप, कैसे निभा रहे हैं जिम्मेदारी।

इसके बाद एसपी ने लाकडाउन का उल्लघंन करने पर दो दर्जन से अधिक गाड़ियों को सीज करा कोतवाली भिजवाया और मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

एसपी की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया। तमाम सिफारिशें पहुंची लेकिन एसपी ने किसी की एक नहीं सुनी। कई राजनीतिक दलों की गाड़ियां भी निशानें पर इस दौरान आ गयीं।










संबंधित समाचार