महराजगंज: नवागत एसपी ने किया ठूठीबारी कोतवाली का औचक निरीक्षण, दिये ये सख्त दिशा निर्देश

डीएन ब्यूरो

जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने औचक निरीक्षण कर ठूठीबारी कोतवाली का निरीक्षण करने साथ ही कोरोना काल में बंद इंडो-नेपाल सीमा का जायजा लिया। डाइनामाइठ न्यूज रिपोर्ट..

एसपी ने भारत-नेपाल सीमा का भी लिया जायजा
एसपी ने भारत-नेपाल सीमा का भी लिया जायजा


ठूठीबारी (महराजगंज): जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने गुरुवार देर शाम को ठूठीबारी कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा एसपी ने कोरोना काल में करीब सात माह से बंद इंडो-नेपाल सीमा का भी जायजा लिया।

एसपी ने सीमा पर तैनात सशत्र सीमा बल के जवानों से सीमा के पूर्ण रूप से सीलबंद होने के बावजूद भी हो रही बड़े पैमाने पर तस्करी के सम्बंध में भी जरूरी जानकारी ली।

भारत-नेपाल सीमा पर बनी कोतवाली का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने बाहर से आने-जाने वाले वाहनों खासकर मालवाहकों की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान पूरी सतर्कता और निगरानी रखी जानी चाहि। जरा सी चूक से काफी बड़ा नुकसान हो सकता। साथ ही कोरोना को लेकर पड़ोसी मुल्क नेपाल की सीमा करीब सात माह से सील है। आम जन-मानस के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा हुआ है। 

उन्होंने बॉर्डर से होने वाली तस्करी को रोकने के लिये सख्त कदम उठाने को भी कहा और सीमा पर जरूरत के मुताबिक निगरानी बढाने को भी कहा। साथ ही अपराध पर लगाम लगाने के साथ ही कई अन्य जूरूरी दिशा निर्देश भी एसपी द्वारा दिये गये।

एसपी प्रदीप गुप्ता ने कोतवाली के रख रखाव का भी जायजा लिया।  सीमा पर तैनात एसएसबी बल से मिले और सीमा का हाल भी जाना। 
 










संबंधित समाचार