सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव दिल्ली दौरे पर, संसद पहुंचकर सांसद संजय सिंह के धरने को दिया समर्थन, मोदी सरकार पर बोला ये नया हमला

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व मैनपुरी सांसद डिंपल यादव गुरूवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे। दोनों ने संसद भवन पहुंचकर आप नेता संजय सिंह के धरने को समर्थन दिया मोदी सरकार पर हमला बोला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: मेरठ दौरे के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव गुरूवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे। मानसून सत्र के मद्देनजर सपा प्रमुख और डिंपल यादव सीधे संसद भवन पहुंचे, जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप के सांसद संजय सिंह से मुलाकात की और उनके धरने को समर्थन दिया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा कि वह संजय सिंह समेत उन तमाम सांसदों व पार्टियों का समर्थन करते हैं, जो मणिपुर की जघन्य घटना पर संसद में चर्चा और पीएम मोदी का वक्तव्य चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। अलग-अलग माध्यमों से बातें करते हैं। अर्थव्यस्था को यहां-वहां पहुंचाने की बात करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर की जघन्य घटना पर क्यों नहीं बोलते? उन्होंन कहा कि हमारी अर्थव्यस्था जहां भी पहुंचे लेकिन हमारी माताओं, बेटियों और महिलाओं को सम्मान मिलता रहे।

इससे पहले अखिलेश यादव ने बुधवार को मेरठ में दावा किया कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ ‘‘सिर्फ उत्तर प्रदेश से नहीं, बल्कि पूरे देश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया करेगा।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अखिलेश ने कहा, ‘‘इंडिया का मतलब है कि हम सबको जोड़कर चलना चाहते हैं। हम सबको खुशहाली के रास्ते पर लाना चाहते हैं। यह हमारी मिली-जुली संस्कृति, हमारे भाईचारे का संदेश है। इंडिया का मतलब यह है कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे। तो फिर इससे भाजपा को किस बात की घबराहट है।''

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार 2014 में देश में आई थी, अब 2024 में हम इसे रवाना करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि गठबंधन से भाजपा बुरी तरह से घबराई हुई है और उसे 'इंडिया' नाम से भी दिक्कत है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बुधवार को मेरठ में सपा अध्यक्ष ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल पर कहा, ‘‘मुख्यमंत्री कुछ नहीं जानते। आगरा में संग्रहालय इसलिए बन रहा था ताकि वहां पर्यटन को बढ़ावा मिले। ताजमहल देखने आने वाले लोगों को इस संग्रहालय के माध्यम से पूरी भारत की संस्कृति के बारे में बताया जाता।'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सपा नीत पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह औरंगजेब की याद में आगरा में एक संग्रहालय का निर्माण कर रही थी, जबकि उनकी सरकार उसी जिले में छत्रपति महाराज शिवाजी की यादों को संरक्षित करने के लिए एक संग्रहालय का निर्माण कर रही है।

उन्होंने कहा कि वे आज तक नफरत की राजनीति करते आये हैं और नफरत की राजनीति का किसी एक जगह का उदाहरण दूं तो मणिपुर जल रहा है।

मेरठ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव दिल्ली-मेरठ राजमार्ग हादसे के पीड़ित और डीजे कांवड़ यात्रा के दौरान हुए हादसे के पीड़ितों से भी मिले। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर तरह की मदद मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने मृतक के परिवारों को दो लाख रुपये तथा घायलों को अपनी ओर से 25 हजार की मदद देने की घोषणा की।

बता दें कि राली चौहान गांव में 15 जुलाई को करंट लगने से छह कांवड़ियों की मौत हो गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री गाजियाबाद में राजमार्ग पर हादसे में मरे मेरठ धनपुर गांव के रहने वाले पीड़ित परिवार को भी सांत्वना देने धनपुर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने मृतक नरेंद्र के परिजनों को सांत्वना देते हुए आश्वस्त किया कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ शादी तक का खर्च वह खुद वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि शासन पर दबाव बनाकर ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।

11 जुलाई को गाजियाबाद में हुए सड़क हादसे में धनपुर गांव निवासी नरेंद्र के परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी।










संबंधित समाचार