यूपी की सियासत से जुड़ी बड़ी ख़बर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा सीट से दिया इस्तीफा, विधानसभा की सीट रखी अपने पास

डीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा की सीट अपने पास रखी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ा एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज अचानक दिल्ली पहुंचकर सबकों चौंका दिया है। यूपी की जमीनी राजनीति करने और सरकार को घेरे रखने के लिये अखिलेश ने अपनी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने करहल की विधान सभा सीट अपने पास रखने का निर्णय लिया है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अचानक दिल्ली पहुंचे और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिलकर उनको अपना इस्तीफा सौंपा।

अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसदी या करहल की विधायकी को लेकर हाल के दिनों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। इसके लिये राजनीतिक पंडितों द्वारा कई तरह के सियासी गुणा-गणित भी लगाये जा रहे थे। लेकिन अखिलेश यादव ने इन सभी अटकलों को विराम देते हुए लोक सभा सीट से इस्तीफा दे दिया।

इससे पहले माना जा रहा था कि दिल्ली समेत संसद में सपा की ताकत को बढाने के लिये अखिलेश यादव विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। लेकिन अब लोक सभा सीट से उनके इस्तीफे ने साफ कर दिया कि वे उत्तर प्रदेश नहीं छोड़ना चाहते हैं और वहां कार्यकर्ताओं के बीच रहकर जमीनी राजनीति के साथ सरकार को घेरे रखना चाहते हैं।   










संबंधित समाचार