UP Election: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल आगरा के दौरे पर, इन क्षेत्रों में करेंगे जनसंपर्क, देखिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल चुनाव प्रचार और जनसंपर्क अभियान के लिये आगरा के दौरे पर रहेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये पूरा कार्यक्रम

गुरूवार को बुलंदशहर दौरे के दौरान अखिलेश यादव
गुरूवार को बुलंदशहर दौरे के दौरान अखिलेश यादव


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल सुबह जनसंपर्क और चुनाव प्रचार के लिये आगरा पहुंचेंगे। अखिलेश यादव आगरा में दोपहर 12.30 बजे ताज कन्वेंशन में एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे, जिसके बाद वे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए फतेहाबाद, प्रतापपुरा, इटौरा आदि क्षेत्रों में भी जनसंपर्क करेंगे।

अखिलेश यादव कल सुबह 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से आगरा के लिये रवना होगें, जिसके बाद उनका आगे का सफर कार से सड़क मार्ग द्वारा होगा। अखिलेश यादव के साथ यूपी चुनाव में सपा गठबंधन राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) पार्टी के चीफ जयंत चौधरी भी शामिल रहेंगे।

बता दें कि अखिलेश यादव और जंयत चौधरी में गुरुवार को बुलंदशहर का दौरा किया। बुलंदशहर में एक प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने एक बार फिर यूपी की भाजपा और योगी सरकार पर कई हमले बोले। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव बाद समाजवादी सरकार बनने पर महिलाएं सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे। इस बार हर यूथ अपने बूथ पर भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेगा।










संबंधित समाचार