संसद भवन में अखिलेश यादव, विभिन्न पार्टियों के सांसदों से की मुलाकात
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संसद भवन पहुंचे और केन्द्रीय कक्ष में विभिन्न पार्टियों के नेताओं और सांसदों से शिष्टाचार मुलाक़ात की।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज सुबह 11 बजे संसद भवन में पहुंचे। उनके साथ कन्नौज सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं।
अखिलेश करीब दो घंटे तक संसद में रहे। इस दौरान उन्होंने सेन्ट्रल हाल में विभिन्न पार्टियों के नेताओं और सांसदों से भेंट मुलाकात की। 11 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद यह उनका पहला संसद दौरा था।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: लोकसभा उपचुनाव को लेकर डिंपल यादव की पहली प्रतिक्रिया डाइनामाइट न्यूज़ पर..
बाहर निकलते समय लोकसभा के गेट नंबर 1 पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव पर ज्यादा भरोसा करती है। इस सवाल पर कि विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रपति से ईवीएम मामले पर मिलने वाले हैं, इसके जवाब में यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद इसमें शामिल होंगे।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनके भाई और बदायूं सांसद धर्मेन्द्र यादव, राज्यसभा सदस्य सुरेन्द्र नागर, नीरज शेखर, आलोक तिवारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा- दिल्ली का ग़ुस्सा लखनऊ में क्यों?