UP: सीतापुर में दर्दनाक हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आया शादी का पंडाल, पांच लोगों की मौत, दूल्हा समेत 3 गंभीर

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में एक शादी समारोह के दौरान भारी कहराम मच गया। अचानक मौसम खराब होने और आंधी-तूफान चलने से हाई टेंशन तार पंडाल में गिर गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग झुलस गये। पढिये पूरी रिपोर्ट

झुलसे लोगों का अस्पताल में इलाज जारी
झुलसे लोगों का अस्पताल में इलाज जारी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में शाएकदी समारोह में उस समय कोहराम मच गया, जब वहां लगा शादी का पंडाल ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। पंडाल में लगे लोहे के पोल हाईटेंशन तार से टकरा गये, जिससे अचानक पूरे पंडाल में करंट दौड़ा गया। पंडाल को पकड़कर खड़े आधा दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। दूल्हा समेत तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया है।

यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार देर रात सीतापुर के थाना कमलापुर क्षेत्र में सीता रसोई के पास हनुमानपुर गांव में हुआ। यहां राजेंद्र पाल की बेटी की शादी थी और शादी समारोह पूरे रंगत में था। बिसवां के मोचकलां गांव के प्रताप पाल अपने बेटे विकास पाल की बारात लेकर हनुमानपुर गांव पहुंचे। बारात की द्वारचार की रस्में पूरी हो चुकी थी। इसी बीच मौसम खराब हुआ और तेज आंधी के बीच बूंदाबांदी शुरू हो गई। आंधी की वजह से शादी का पंडाल उखड़ गया और लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया।

पंडाल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में पंडाल में लगा लोहे का पाइप आ गया, जिससे पूरे पंडाल में करंट उतर आया। करंट की चपेट में आकर 8-9 लोग झुलस गये। घालयों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति ने बाद में दम तोड़ा। दूल्हा समेत तीन लोगों का इलाज जारी है।

हादसे की सूचना पाकर कमलापुर थानाध्यक्ष संजय कुमार टीम के साथ रात में ही गांव पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए कसमंडा सीएससी लाए थे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत गंभीर देख कर डॉक्टरों ने इन सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। वहीं, जिला अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के दौरान ही इमरजेंसी में चार लोगों ने दम तोड़ दिया है।

इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर से वधू-पक्ष के लोगों की चीख पुकार मच गयी और शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम-एसपी ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और परिवार से बातचीत कर सांत्वना दी।










संबंधित समाचार