Lucknow: बारात में मची अफरातफरी, शादी समारोह में हाई-टेंशन तार की चपेट आकर 3 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ में बीती रात एक बारात में उस समय भारी अफरा-तफरी मच गयी, जब तीन लोग हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आ गये। बुरी तरह झुलसे तीन लोगों की आज सुबह मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र के तेज किशन खेड़ा गांव में बीती रात एक बारात में उस समय भारी अफरा-तफरी मच गयी, जब तीन लोग सड़क पर हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आ गये। करंट लगने से बुरी तरह झुलसे तीनों लोगों ने आज गुरूवार की सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीनों मृतकों को मजदूर बताया जा रहा हैं, जो बरात की अगुवानी के दौरान लाइट सिर पर उठाकर सड़क पर चल रहे थे। 

हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आकर जान गवांने वाले तीनों मजदूरों की पहचान जगदीश (50), राजू (45) और राजकुमार उर्फ कमल (32) के रूप में की गयी। तीनों गोंडा के रहने वाले बताये जा रहे हैं। ये लोग बारात में दौरान बैंड के साथ मजदूर रोड लाइट सिर पर उठाकर चल रहे थे। यह बारात सरोजनीनगर क्षेत्र से आयी थी। 

जानकारी के मुताबिक बारात के दौरान बैंड के साथ मजदूर रोड लाइट सिर पर उठाकर चल रहे थे। डांस करते हुए बाराती जब सड़क पर आगे बढ़ रहे थे, मजदूरों की लाइट का ऊपरी हिस्सा हाई-टेंशन लाइन से टकरा गया। इससे मौके पर तेज धमाका हुआ और चिंगारियां उठने लगीं। करंट उतरने से तीनों लोग इसकी चपेट में आ गये और बुरी तरह झुलस गये। बारात में भी भगदड़ मच गई और कुछ लोग गिरने से कई लोग चोटिल हो गए। 

बिजली विभाग और पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी। घायल मजदूरों को इलाज के लिये निजी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए तीनों मजदूरों को वहां ट्रामा सेंटर रैफर कर दिया गया। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह तीनों मजदूरों की मौत हो गई।










संबंधित समाचार