पढिये, लखनऊ के एक निजी अस्पताल में आखिर क्यों बरपा हंगामा

डीएन ब्यूरो

लखनऊ के एक निजी अस्पताल में शनिवार को जिस तरह का हंगामा देखने को मिला, वह किसी अस्पताल में अक्सर कम ही देखने के मिलता है। जानिये, क्या है पूरा मामला..



लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में अव्यवस्था की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं। प्रशासन के उदासीन रहने के कारण अस्पतालों की मनमानी चलती रहती है। इसी मनमानी के चलते कभी विवाद इतना गहरा जाता है कि मामले को संभालना मुश्किल हो जाता है।

ऐसा ही एक मामला निजी अस्पताल चंदन अस्पताल में सामने आया। मड़ियांव थानाक्षेत्र की रहने वाली 65 वर्षीय सुधा देवी को उनके परिजनों ने 3 जून को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सुधा देवी की मौत हो गयी, जिसके अस्पताल ने उनके परिजनों पर 2 लाख 40 हजार का बिल चुकाने का दबाव बनाया। वहीं परिजनों ने मौत के लिये अस्पताल की लापरवाही को कारण बताया है। 

परिजनों ने बताया है की केजीएमयू ले जाने की बात कहने पर अस्पताल प्रशासन ने भारी बिल बनाया है। इस बात को लेकर मृतक के परिजनों और अस्पताल प्रशासन के बीच जबरदस्त हंगामा मच गया। हंगामे की सूचना पर पंहुची पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया। पुलिस द्वारा अब मामलें की जांच कर रही है।
 










संबंधित समाचार