सिद्धार्थनगर: दिव्यांग बच्चों को बांटे कम्बल, ब्रेल किट और श्रवणयंत्र

डीएन संवाददाता

पुलिस विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय आवासीय ब्रिज कोर्स कैंप में पुलिस कप्तान द्वारा दिव्यांग बच्चों को कई जरूरी टीजें बांटी गयी।



सिद्धार्थनगर: जिले में दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर और सशक्तिकरण बनाने की दिशा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय आवासीय ब्रिज कोर्स कैंप में पुलिस कप्तान ने दिव्यांग बच्चों को कम्बल, ब्रेल किट और श्रवणयंत्र वितरित किये। यह कार्यक्रम को पुलिस विभाग की ओर से आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें | अनेकों योजनाओं के बाद भी भारत में लगभग 1.21 करोड़ दिव्यांग अशिक्षित हैं, आखिर क्यों?

 

यह भी पढ़ें | एक्सक्लूसिव इंटरव्यू धर्मवीर पाल टीम इंडिया फैन

ब्लाक संसाधन केन्द्र मे हुए कार्यक्रम में जिले के बीएसए मनीराम ने भी शिरकत की और बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर उनका कहना था कि हर साल इस तरह का आयोजन किया जाता है और बच्चों को शिक्षा के बारे मे पूरी जानकारी दी जाती है।
 










संबंधित समाचार