लखनऊ में दौड़ीं दिव्यांग छात्राएं, पुरस्कार पाकर खिल उठे चेहरे

डीएन संवाददाता

भगिनी निवेदिता के जन्म के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री चौराहे तक आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्राओं ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के कई विश्वविद्यालयों सहित महाविद्यालयों की छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

प्रतिभागी  छात्रायें
प्रतिभागी छात्रायें


लखनऊ: राजधानी स्थित मुख्यमंत्री चौराहे से 1090 चौराहे तक आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्राओं बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। दौड़ प्रतियोगिता में अव्वल रही छात्राओं को डिप्टी सीएम  केशव मौर्या ने जीत के प्रमाण पत्र बांटे और पुरस्कार से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम के हाथों पुरस्कार पाकर छात्राओं ने खुशी जतायी।

 

 

डिप्टी सीएम ने जाना दिव्यांग छात्राओं का हाल 

इस दौड़ प्रतियोगिता को डिप्टी सीएम ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इस मौके पर कई विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद रहे। केशव मौर्या ने दौड़ में भाग ले रही कई दिव्यांग छात्राओं से उनका हाल-चाल जाना और उन्हें हर संभव मदद  देने का आश्वासन दिया।  डिप्टी सीएम के हाथों प्रमाण पत्र पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। 
 










संबंधित समाचार