सिद्धार्थनगर: जल निगम की भारी लापरवाही, पाइप लाइन बिछा कर टूटी ही छोड़ दी सड़क; राहगीरों को हो रही परेशानी

डीएन ब्यूरो

सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा क्षेत्र के लमुई ताल ग्राम सभा में जल निगम की भारी लापरवाही के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर



सिद्धार्थनगर: जिले के खेसरहा क्षेत्र के लमुई ताल ग्राम सभा में अमृत योजना के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी गई, और फिर से उसे बिना मरम्मत ऐसे ही छोड़ दिया गया। इससे राहगीरों को आने-जाने में आए दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के अनुसार, लमुई ताल ग्राम सभा में, रिग बांध पर ईट की कच्ची सड़को को खोद कर पाइप लाईन बिछाई गयी, लेकिन पाइप डालने के बाद सड़क को उसी तरह से छोड़ दिया गया है।

जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मौके पहुंची तो वहां की हालत बहुत ही खराब स्थिति में थी।  ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि रिंग बाध पर जो सड़क पर बना है उसका काम बहुत मुश्किल से ही करवाया गया था। लेकिन 3 महीने पहले जल निगम द्वारा उस पर पाइप बिछाने का कार्य किया गया था, पाइप बिछाने के बाद सड़कों टुटा हुआ ही छोड़ दिया गया है। जिससे गांव के तरफ जाने और आने बहुत ही परेशानी होती है।










संबंधित समाचार