सिद्धार्थनगर: डीएम ने किया वेलनेस सेंटर का शुभारम्भ, लोगों से योग अपनाने की अपील
सिद्धार्थनगर जिले में योग वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से स्वस्थ जीवन के लिये योग अपनाने की अपील की। पढ़िये पूरी खबर..
सिद्धार्थनगर: जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा पाण्डेय में आयुष विभाग उत्तर प्रदेश की योजना के अंतर्गत राजकीय होमियोपैथिक हॉस्पिटल में योग वेलनेस सेंटर का शुभारम्भ किया गया। इस सेंटर का शुभारंभ जिलाधिकारी कुणाल सील्कु ने किया।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: डीएम ने यातायात जागरुकता के लिये ड्राइवरों और छात्रों को दिये प्रशस्ति पत्र
इस मौके पर डीएम ने कहा कि आज के समय में योग से कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। पूरे विश्व को योग की वजह से अच्छे परिणाम मिल रहें हैं। उन्होंने साफ़ किया कि अगर आने वाले समय में उन्हें इस सेंटर से बेहतर परिणाम मिलते है तो जिले में और योग सेंटर खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, बच्चों से की बात, जानिये क्यों हुए नाराज
इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा अपर सूचनाधिकारी विमलेश कुमार, ग्राम प्रधान उमेश चंद्र मिश्र, गणेश चंद्र मिश्र क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप कुमार निषाद होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी, आयुर्वेदिक एवम् यूनानी अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी, सूर्यभान गुप्ता, अजय आनंद, अरुण कुमार डां. अबिका प्रसाद भारती, जितेंद्र प्रसाद, गंगा राम, अनिल कुमार, ममता रानी, दीनानाथ पाण्डेय सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।