सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, बच्चों से की बात, जानिये क्यों हुए नाराज

डीएन ब्यूरो

सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अध्यापकों को जरूरी निर्देश भी दिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्कूल मे जिलाधिकारी
स्कूल मे जिलाधिकारी


सिद्धार्थनगर (उसका बाजार): जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय थरौली विकासखंड नौगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नौनिहालों से बातचीत भी की। विद्यालय परिसर में जल जमाव और सफाई व्यवस्था ठीन न होने पर डीएम ने सख्त नाराजगी भी जताई और अध्यापकों को जरूरी निर्देश दिये। 

डीएम ने विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि वे स्कूल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें और मीनू के अनुसार ही छात्रों को विद्यालय में मिड डे मील उपलब्ध कराएं।

 

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय पोखरभिटवा, परसा महापात्र, पकड़ी एवं मधवापुर विकासखंड उसका बाजार का भी निरीक्षण किया। यहां के सभी विद्यालयों में साफ सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई।

डीएम ने सभी संबंधि विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वे समय से विद्यालय में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य शुरू करें और साफ-सफाई व मिड डे मील की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें।










संबंधित समाचार