Lockdown: सरकार की राहत के बाद भी इन इलाकों में रहेंगे दुकानों के 'शटर डाउन', नहीं मिली कोई छूट

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। लोगों की परेशानी को देखते हुए शनिवार से कई गैर-जरूरी चीजों की दुकानें खोलने की भी इजाजत दे दी है। इसके बाद भी कई ऐसे इलाके हैं जहां पर दुकानों पर पूरी तरह से सील लगी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है, इसी बीच सरकार ने आज से गैर-जरूरी चीजों की दुकानें खोलने की भी इजाजत दे दी है। इसके बावजूद कई ऐसी जगहें हैं जहां पर अभी भी सख्ती है।

यह भी पढ़ेंः आज से गैर-जरूरी दुकानें भी रहेंगी खुली, लेकिन कुछ ये शर्तें रहेगी लागू

यह भी पढ़ें | Sports: 21 दिन का लॉकडाउन, आईपीएल भी टलेगा

गृह मंत्रालय ने शॉपिंग मॉल्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स को खोलने की इजाजत नहीं दी है। मंत्रालय ने ये भी साफ किया है कि हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की छूट नहीं दी गई है।

जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं होगा या जहां कोरोना वायरस के केस नहीं होंगे, उन इलाकों को राहत मिलेगी। मल्टी और सिंगल ब्रांड के मॉल्स में मौजूद दुकानों को ये छूट नहीं मिलेगी। मतलब मॉल्स में दुकानें नहीं खुलेंगी। निगम क्षेत्र में मार्केट परिसर में मौजूद दुकानें 3 मई तक बंद रहेंगी। शहरी इलाकों में मार्केट कॉम्प्लेक्स मसलन दिल्ली के नेहरू प्लेस, लाजपत नगर जैसे बाजार नहीं खुल सकेंगे।

यह भी पढ़ें | Coronavirus in India: लॉकडाउन पर सरकार ने दिखाई सख्ती, पालन ना करने वालों के खिलाफ होगा..










संबंधित समाचार