Lockdown in Amethi: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकानें सीज, दुकानदारों में हड़कंप
लॉकडाउन का उल्लंघन करना कई दुकानों को महंगा पड़ा है। एसडीएम तिलोई ने कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कदम उठाए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
अमेठीः तिलोई तहसील क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है। एक ही दिन दस दुकानों को सीज किया और 15 वाहनों के चालान काटे हैं।
यह भी पढ़ेंः अमेठी पुलिस ने किया हथियार तस्करों का भंडाफोड़, अवैध तमंचे बरामद
यह भी पढ़ें |
LockDown in Amethi: देखें लॉकडाउन के पहले दिन कैसा है अमेठी का नजारा
बता दें कि एसडीएम तिलोई के सख्त रवैया के कारण अन्य दुकानदारों में हडकंप मचा हुआ है। थाना मोहनगंज क्षेत्र के तिलोई, रास्तामऊ, मोहनगंज में लॉकडाउन के निर्धारित मापदंडों का सरेआम उल्लंघन हो रहा था, जिससे एसडीएम तिलोई को कड़ा रूख अपनाना पड़ा है।
बता दें कि 10 दुकानदारों की दुकानों को 30 जून तक के लिए सीज कर दिया और 15 वाहनों का चालान भी किया। बगैर मास्क के चलने वाले 25 लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही करते हुए रास्ते में रुक रुक कर एसडीएम ने लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। एसडीएम की कार्यवाही से दुकानदार, वाहन चालक सहित राहगीरों में भय का माहौल साफ देखा जा सकता है। एसडीएम के साथ प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज भी पुलिस फोर्स के कार्यवाही में जुटे रहे।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Amethi: लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त, लोगों को लिया हिरासत में