नकलचियों का हैरान करने वाला कारनामा, देखिये ब्लूटूथ तकनीक से कैसे PET परीक्षा में करा रहे थे बेइमानी, UP STF ने किया 5 को गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने ब्लूटूथ डिवाइस के प्रयोग से PET परीक्षा देने वाले मुन्नाभाई और उसके साथी सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नकलचियों का हैरान करने वाला कारनामा
नकलचियों का हैरान करने वाला कारनामा


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश धीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) में ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग करने वाले मुन्नाभाई और  उसके दोस्त सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इन आरोपियो को प्रयागराज, वाराणसी, उन्नाव, बाँदा, प्रतापगढ़ आदि के परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया गया। दीपक कुमार पटेल निवासी मण्ड़ल भसऊ, कोराही, प्रतापगढ़ इस गिरोह का सरगना है। दीपक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुजीत कुमार, परीक्षा केंद्र - माउंट लिटेरा जी स्कूल उन्नाव, पंकज कुमार मौर्य, परीक्षा केंद्र - भगवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज, चिल्ला रोड, बाँदा, जितेंद्र कुमार वर्मा, परीक्षा केंद्र - सुधाकर महिला इण्टर कॉलेज, खजुरी पाण्डेयपुर, वाराणसी, दीपक कुमार पटेल निवासी मण्ड़ल भसऊ, कोराही, प्रतापगढ़ (पूरे गिरोह का सरगना), अजय कुमार पटेल उर्फ गामा, निवासी जगदीशपुर मेदी सौराव प्रयागराज शामिल है। 

नकलचियों की गिरफ्तार करने का एसटीएफ का अभियान जारी है।










संबंधित समाचार