Weather Update: हरियाणा, दिल्ली, बिहार यूपी में शीतलहर का टॉर्चर, इस राज्य ने तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। आने वाले दिनों में भी शीतलहर से किसी तरह की राहत नहीं मिलने वाली है। वहीं दूसरी ओर इस राज्य में ठंड का 25 साल का रिकॉर्ड टूटा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप
उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप


नई दिल्लीः दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत ज्यादातर राज्यों को सर्द हवाओं से राहत नहीं मिलेगी। सुबह के वक्त उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा दर्ज किया गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर जारी, रिकॉर्ड हुआ सीजन का सबसे ठंडा दिन

मौसम विभाग की माने अगले दो से तीन दिन तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। वहीं, तापमान में गिरावट भी आ सकती है वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर में तापमान 25 वर्षों के सबसे नीचले स्तर पर पहुंच गया है। श्रीनगर में पारा माइनस 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। 

यह भी पढ़ें: इन राज्यों में अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी, बारिश और बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन

बुधवार को इस मौसम की सर्वाधिक ठंड रात थी जिससे विश्व प्रसिद्ध डल झील भी जम गई है। शहर में बर्फीली हवाएं चल रही हैं। फिसलन के कारण वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित है। गुलमर्ग में भी तापमान माइनस 10 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए उत्तर भारत में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसार हैं। कड़ाके की ठंड और कोहरे की चपेट में आये उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कानपुर और आसपास के क्षेत्र में कम से कम अगले 72 घंटे कोल्ड डे के हालात बने रहेंगे। वहीं मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, कानपुर और सोनभद्र के आसपास के इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं।










संबंधित समाचार