शामली: आकाशीय बिजली गिरने से घर का हिस्सा ध्वस्त, सामान जलकर खाक

डीएन संवाददाता

तहसील ऊन के टोडा गाँव में मौसम के कहर के बीच आसमान से बड़ी आफत बरस पड़ी। आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रमीण के घर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया और कीमती सामान जलकर खाक हो गया। पूरी खबर..

 ग्रामीण का घर में रखा सामान जलकर खाक
ग्रामीण का घर में रखा सामान जलकर खाक


शामली: तूफान व बारिश का कहर के बीच तहसील ऊन के गाँव टोडा में आकाश से बड़ी आफत बरस पड़ी। आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान में आग लग गयी है। इस घटना के कारण घर में रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक व खाने का जरूरी सामान (गेंहू) जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन को दे दी है। जनता ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें | Kushinagar Tragedy: कुशीनगर हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा, मौत के कुएं ने ली 13 जिंदगियां

 

जानकारी के मुताबिक गाँव टोडा में बबलू नामक निवासी का मकान है। शनिवार शाम को बबलू अपने परिवार के साथ मकान के एक कमरे में लेटा हुए था। उसी दौरान एक तेज़ आवाज सुनाई दी। परिजनों ने जब बाहर निकल कर देखा तो दूसरे कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। यह तेज आवाज आकाशीय बिजली की थी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत मच गयी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: जौनपुर में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात से एक श्रमिक की मौत, 12 लोग झुलसे

बिजली गिरने से घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि जान का कोई नुकसान न होने से लोगों ने राहत की सांस ली। 
 










संबंधित समाचार