Kushinagar Tragedy: कुशीनगर हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा, मौत के कुएं ने ली 13 जिंदगियां

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार की रात एक शादी समारोह के दौरान दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

कुएं में गिरकर 13 की मौत
कुएं में गिरकर 13 की मौत


कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के थानाक्षेत्र के नौरंगिया टोला गांव में बुधवार रात मौत के कुएं में गिरकर 13 लोगों की जान चली गई। जिला प्रशासन ने इस हादसे में मृतक आश्रितों को चार-चार लाख रुपया आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलों के निशुल्क इलाज की भी व्यवस्था की है। पीएम मोदी ने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कुंआ में एसडीआरएफ की टीमें अभी भी शवों की तलाश में हैं

कुशीनगर हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चियां शामिल हैं। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। 

जानकारी के मुताबिक गांव में एक शादी समारोह से पहले हल्दी रस्म के दौरान सभी महिलाएं कुएं की जाली पर बैठकर पूजा कर रही थीं, तभी जाली टूट गई और सभी उसमें गिर गईं। कुएं में गिरने से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने बाद में दम तोड़ा। मृतकों में सभी महिलाएं और लड़कियां शामिल हैं।

थानाक्षेत्र के नौरंगिया के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के पुत्र की बृहस्पतिवार को शादी है। वैवाहिक रस्म के क्रम में महिलाएं हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान गांव में बाहर मटकोर करने गई थीं और उनके साथ बच्चे भी गए थे। लौटते समय रात हो गयी। रास्ते में भीड़ अधिक थी। महिलाएं और किशोरियां नाचते गाते हुए लौट रही थीं। दो-तीन बच्चे भी थे। गांव में आने का रास्ता संकरा है और किनारे गहरा कुआं है। इस पर बीस साल पहले स्लैब पड़ी थी। जगह न मिलने से कुछ बच्चे व महिलाएं कुएं पर चढ़ गए। 

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से महिलाओं को कुएं से बाहर निकालने का काम शुरू किया। कुएं में शवों की तलाश अब भी जारी है।  










संबंधित समाचार