शामली: ईद में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने 13 दंगाइयों को किया गिरफ्तार
ईद के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता करने में जुटी कांधला थाना क्षेत्र की पुलिस ने अलग-अलग गांवों से 13 चिन्हित दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर...
शामली: ईद के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता करने में जुटी पुलिस ने कांधला थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से 13 चिन्हित दंगाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर मस्जिदों के आस पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के शामली में मिली महिला की लाश, पति के खिलाफ दर्ज किया केस
एएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों को ईद के मद्देनजर सभी दंगाइयों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि ईद की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न की जा सके और लोग शांति पूर्वक तरीके से त्यौहार मना सकें। इसी के तहत अलग-अलग गांवों के 13 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें |
शामली: महिला का पर्स लेकर भाग रहे युवक की जमकर पिटाई, देखें LIVE वीडियो
एएसपी ने कहा कि पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने को लिए जगह-जगह स्थानीय लोगों से भी मीटिंग कर रही है। वहीं जिला प्रशासन की जनता से अपील है कि ईद के त्यौहार को शोहर्द के साथ मनाया जाए, ताकि आपसी भाईचारा व प्रेम बना रहे। पुलिस चेकिंग अभियान के तहत मस्जिदों व उनके आसपास भ्रमण कर रहे हैं।