Super Fog: अमेरिका में छाया 'सुपरफॉग', 158 वाहनों की टक्कर, 7 लोगों की मौत, कई घायल, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

अमेरिका में दक्षिण लुइसियाना के जंगलों में लगी भीषण आग से छाए घने धुएं (सुपरफॉग) और कोहरे की मोटी परत के कारण सोमवार को लगभग 158 वाहन आपस में टकरा गए, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।

अमेरिका की सड़कों पर लगा लंबा जाम
अमेरिका की सड़कों पर लगा लंबा जाम


न्यू ओर्लियंस: अमेरिका में दक्षिण लुइसियाना के जंगलों में लगी भीषण आग से छाए घने धुएं (सुपरफॉग) और कोहरे की मोटी परत के कारण सोमवार को लगभग 158 वाहन आपस में टकरा गए, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।

लुइसियाना स्टेट पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, ऐसे में मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने लोगों से इस घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थना करने तथा रक्तदान के वास्ते आगे आने की अपील की।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो और तस्वीरों में न्यू ओर्लियंस के पास इंटरस्टेट-55 पर हुए इस हादसे के दर्दनाक मंजर को देखा जा सकता है। बड़ी संख्या में आपस में टकराए वाहन एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए, जिससे उनमें आग लग गई।

हादसे के कारण इंटरस्टेट-55 पर लंबा यातायात जाम लग गया। पीड़ितों को घटनास्थल से निकालने के लिए स्कूल बसों की मदद ली गई। वहीं, दृश्यता की कमी के मद्देनजर अधिकारियों ने इंटरस्टेट-10 और 24 मील लंबे लेक पॉन्टचरट्रेन कॉजवे को भी यातायात के लिए बंद कर दिया।










संबंधित समाचार