भारतीय-अमेरिकी ने पत्नी की मौत के लिए फ्लोरिडा रिसॉर्ट और नौका चालक के खिलाफ मुकदमा किया
अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में छुट्टियां मनाने के दौरान एक भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत और बेटे के घायल होने पर नौका चालक और उसके रिसॉर्ट के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कराया है।
न्यूयॉर्क: अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में छुट्टियां मनाने के दौरान एक भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत और बेटे के घायल होने पर नौका चालक और उसके रिसॉर्ट के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कराया है।
वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित खबरों के अनुसार, श्रीनिवासराव अलापार्थी ने इस सप्ताह मोनरो काउंटी सर्किट कोर्ट में नौका चालक, उसके पहले साथी और ‘कैप्टन पिप्स मरीना एंड हाइडअवे’ नामक रिसॉर्ट के खिलाफ 68 पन्नों का मुकदमा दायर किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 मई, 2022 को अलापार्थी, उनकी पत्नी सुप्रजा (33), उनका बेटा (10) और भतीजा (नौ) फ्लोरिडा कीज़ में छुट्टियां मनाने के दौरान पैरासेलिंग के लिए गए थे और तब मौसम खराब हो गया था।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
कुछ मिनटों के बाद, चालक ने पैरासेल को नौका से जोड़ने वाली रस्सी खोल दी थी, जबकि अलापार्थी असहाय होकर अपनी पत्नी और दोनों लड़कों को पानी में डुबकी लगाते हुए देखता रहा।
पैरासेल दो मील बाद एक पुल के कंक्रीट के खंभे से टकराये, जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपती का बेटा और भतीजा दोनों घायल हो गए।
अलापार्थी ने मुकदमे में आरोप लगाया कि चालक दल मौसम का पूर्वानुमान लगाने में विफल रहा।
यह भी पढ़ें |
अमेरिका में लापता दो भारतीय छात्रों की मौत, जानिये कैसे हुआ ये हादसा
पिछले साल उन्होंने पैरासेलिंग कंपनी ‘लाइटहाउस पैरासेलिंग’ के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया था, जो ‘कैप्टन पिप्स मरीना’ से संचालित होती है।