Cold Waves: देश के कई राज्यों में भीषण शीतलहर, यूपी में कोल्‍ड डे का अलर्ट जारी, जानिये मौसम के ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी के कारण उत्तर भारत के कई राज्य भीषण शीतलहर की चपेट में हैं। ठंड के बीच घने कोहरे के साथ गलन बढ़ती जा रही है। यूपी में कोल्‍ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देश के कई राज्यों में भीषण शीतलहर
देश के कई राज्यों में भीषण शीतलहर


लखनऊ/ नई दिल्ली: पहाड़ों पर पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फवारी हो रही है, जिससे उत्तर भारत के कई राज्य भीषण शीतलहर की चपेट में हैं। ठंड के बीच घने कोहरे के साथ गलन बढ़ती जा रही है, जो लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। अभी इससे निजात मिलती नहीं दिख रही है। यूपी में अगले चार दिनों के लिये कोल्‍ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी शीतलहर की चपेट में है। राजधानी के कुछ हिस्सों में मंगलवार को सुबह हल्का कोहरा छाने की वजह से दृश्यता घट गई, जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। वहीं न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत रहा।

यूपी में बर्फली हवाओं के साथ गलन लगातार बढ़ती जा रही है और सर्द हवाओं के कारण लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। लेकिन अभी शीतलहर के संकट से निजात मिलती नहीं दिख रही है। मंगलवार सुबह से ही लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद समेत यूपी के कई जिलों में में घना कोहरा छाया हुआ है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंजः नए साल के पहले दिन भी मौसम ने ली अगड़ाई, ठिठुरते नजर आए लोग, जानिये मौसम का पूरा हाल

मौसम विभाग ने भी सात जनवरी तक यूपी समेत देश भर के 27 जिलों में घने कोहरे और शीत दिन के लिए चेतावनी जारी की है। वहीं 31 जिलों में कोहरे से सचेत रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के साथ साथ पहाड़ों से भी बर्फीली हवा उत्तर प्रदेश की ओर चल रही है, जिससे सर्द मौसम बना हुआ है। यह स्थिति अगले कुछ दिनों में ज्यादा विकट हो सकती है। दिन के तापमान में अधिक बदलाव नहीं हो रहा है। आने वाले तीन दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। 

यह भी पढ़ें: कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड, जानिये कितना गिरा तापमान

लखनऊ स्थित मौसम विभाग के राज्यस्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार सात जनवरी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती और बहराइच में घने कोहरे के साथ शीत दिन के लिए आरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। 

इसके साथ ही यूपी के 31 जिलों में कोहरे से सचेत रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके तहत गाड़ी चलाते समय या फिर घने कोहरे के साथ ठंडी हवाओं के लिए बचाव करने की आवश्यकता है और सावधानी भी बरती जानी चाहिए।










संबंधित समाचार