School Reopening: इस दिन तक रहेंगे स्कूल बंद, राजस्थान सरकार ने बदला अपना फैसला

डीएन ब्यूरो

कोरोना काल के कारण कई स्कूल और कॉलेज अभी तक नहीं खोले गए हैं। इसी बीच राजस्थान सरकार ने भी स्कूलों को लेकर एक बयान जारी किया है।

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


जयपुरः कोरोना के कारण कॉलेज और स्कूल लंबे समय से बंद हैं। कई स्कूलों को दिसंबर के महीने में खोल दिया गया है, वहीं कई स्कूलों को खोलने के समय पर विचार चल रहा है।

राजस्थान सरकार ने बताया है कि राज्य में स्कूल-कॉलेज 31 दिसंबर तक बंद करने का फैसला लिया है। राजस्थान सरकार के नए आदेश के अनुसार अब 31 दिसंबर 2020 तक राजस्थान में सभी स्कूल-कॉलेज बंद ही रहेंगे।

इसी बीच राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड एग्जाम 2021 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। आरबीएसई (RBSE) की वेबसाइट के जरिए 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 नवंबर थी।










संबंधित समाचार