सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को दिया आदेश, कहा- जल्द से जल्द NEET के नतीजे घोषित किए जाए

डीएन संवाददाता

NEET के नतीजे पर लगी रोक के मामले पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है..सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सीबीएसई जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करे।

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट के उस अंतरिम आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें कहा गया था कि एमबीबीएस और बीडीएस में ऐडमिशन के लिए आयोजित किए गए नेशनल एलिजिबिलिटी ऐंड एंट्रेंस टेस्ट NEET 2017 के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई थी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन CBSE को निर्देश दिए हैं कि 26 जून से पहले NEET 2017 के नतीजे घोषित कर दिए जाएं।

 

कोर्ट के आदेश के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही NEET 2017 के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं।

इससे पहले, मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने NEET एग्जाम्स के रिजल्ट्स के जारी करने पर रोक लगा दी थी। बेंच ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए CBSE को NEET 2017 का रिजल्ट अंतिम आदेश तक न जारी करने को कहा था। NEET को चुनौती देने वाली याचिका पर दिए गए इस आदेश के तहत रिजल्ट्स पर 7 जून तक की रोक लगाई गई थी।










संबंधित समाचार