CBSE ने NEET 2018 के नतीजे किए घोष‍ित, यहां देखें रिजल्ट

डीएन ब्यूरो

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे घोषित कर दिये हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यहां देख सकते हैं। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: देश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे घोषित कर दिये हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट cbseneet.nic.in बेवसाइट पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षा में कल्पना कुमारी ने पहला स्थान हासिल किए है और उन्हें 99.99 पर्सेंटाइल मिले हैं। 

यह भी पढ़ें: CBSE 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित, 4 छात्र बने संयुक्त टॉपर

बता दें कि पहले 5 जून को रिजल्ट आने वाला था, लेकिन सीबीएसई ने एक दिन पहले ही रिजल्ट जारी किया है। इसकी जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर दी। उन्होंने रिजल्ट जारी करते हुए लिखा कि 2 बजे रिजल्ट जारी किए जाएंगे। 

पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए 6 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में तकरीबन 13 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। 










संबंधित समाचार