CBSE 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित, 4 छात्र बने संयुक्त टॉपर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबाएसई) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 86.7 प्रतिशत छात्र पास हुए, जिसमें लड़कियों की तादाद ज्यादा है हुए। पूरी खबर..
नई दिल्ली: सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित हो गये हैं। इस साल कुल 28 लाख स्टूडेंट्स ने CBSE बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिनमें से 16 लाख स्टूडेंट ने ऑल इंडिया सेकेंडरी स्कूल एग्जाम यानी कि 10वीं की परीक्षा में बैठे थे। इस बार 10वीं में कुल 86.7 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए।
परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in,पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
CBSE 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम आज होंगे घोषित, ऐसे चेक करें
इस बार की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मार ली। 87 फीसदी छात्राओं इस बार सफल रही तो वहीं 85 प्रतिशत छात्र पास हुए। सीबीएसई 10वीं में चार छात्रों ने टॉप किया। गुरुग्राम के प्रखर मित्तल,शामली की नंदिनी गर्ग, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल और कोच्चि की श्री लक्ष्मी ने 499 अंक हासिल किये।
All the best to CBSE students of class 10. You have done your bit. Let not the results make you nervous because you have no control over them. You can't do anything now. You will reap the fruits of what you have sown. Be contented with what you get. And then, build your future
यह भी पढ़ें | CBSE 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
— Anil Swarup (@swarup58) May 29, 2018
एचआरडी मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर सीबीएसई के 10वीं के स्टूडेंट्स को रिजल्ट से पहले शुभकामनाएं दी हैं। सीबीएसई 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं।आपने अपना काम किया। रिजल्ट से खुद को परेशान न होने दें क्योंकि उस पर आपका कोई नियंत्रण नहीं है। आपने जो किया है उसका फल आपको जरूर मिलेगा। आपको जो मिलता है उससे संतुष्ट रहें। और फिर अपना भविष्य बनाएं।