COVID-19 Impact: दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई का स्पष्टीकरण, कही ये बात..
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को यह स्पष्ट किया कि उसने एक अप्रैल को ही घोषणा कर दी थी कि लॉकडाउन के बाद ही उत्तरी दिल्ली में दसवीं बोर्ड के छह पेपर और बारहवीं बोर्ड के 11 पेपर की परीक्षाओं के बारे में निर्णय लिया जायेगा।
नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को यह स्पष्ट किया कि उसने एक अप्रैल को ही घोषणा कर दी थी कि लॉकडाउन के बाद ही उत्तरी दिल्ली में दसवीं बोर्ड के छह पेपर और बारहवीं बोर्ड के 11 पेपर की परीक्षाओं के बारे में निर्णय लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
CBSE 10th Board Results: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट अब जुलाई में होगा जारी, जानिए परिणाम में देरी का कारण
Press Release dated 29.04.2020 regrading CBSE Exams@DrRPNishank @HRDMinistry @OfficeOfSDhotre @PIB_India @PTI_News @DDNewslive @AkashvaniAIR pic.twitter.com/XtXvET66fm
यह भी पढ़ें | CBSE: स्टेनो असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के लिए CBT का परिणाम घोषित, इस लिंक से करें चेक
— CBSE HQ (@cbseindia29) April 29, 2020
गौरतलब है कि राजधानी में दंगों के कारण ये पेपर नहीं हो पाए थे। सीबीएसई ने मीडिया में छपी इन खबरों को बेबुनियाद बताया कि बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं के बारे में कोई नया फैसला किया है। बोर्ड का कहना है कि एक अप्रैल को जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी, उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उसने कहा कि एक अप्रैल को परिपत्र जारी कर पहले ही फैसला लिया जा चुका है कि दसवीं और 12वीं के बोर्ड के बचे हुए पेपरों की परीक्षा के बारे में निर्णय विचार विमर्श कर लिया जाएगा और दस दिन का समय दिया जाएगा। (वार्ता)