CBSE Board Exams 2021: साल 2021 में ऑफलाइन या ऑनलाइन होंगे बोर्ड एग्जाम, सीबीएसई ने कही ये बात

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड परीक्षा को लेकर एक नया सवाल खड़ा हो रहा है। अगले साल बोर्ड परीक्षा ऑलनाइन होगी या ऑफलाइन इसको लेकर अभी तक सवाल जारी है। इस बीच सीबीएसई ने एक बयान किया है। पढ़ें पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है। कोरोना में   बच्चे घर से ऑनलाइन मोड में पढ़ाई कर रहे हैं। साल 2021 में जो बच्चे बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे उन लोगों के अभिभावक इस चिंता में हैं कि बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन। 

इसी बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल के एक बयान में पुष्टि की है कि कक्षा 10 और 12 के लिए आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 में ऑनलाइन मोड की बजाय एक लिखित प्रारूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं के प्रारूप की पुष्टि करने के अलावा सीबीएसई ने यह भी कहा है कि कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं के लिए कोई निश्चित तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।

बता दें कि कोरोना के कारण सभी राज्यों में कई स्कूल अभी तक बंद हैं। जिसकी वजह से बच्चों की प्रैक्टिकल क्लास में परेशानी हो रही है।  छात्रों की चिंता को कम करते हुए, CBSE के अधिकारियों ने कहा कि अगर छात्र परीक्षा से पहले कक्षाओं में प्रैक्टिकल नहीं कर पा रहे हैं, तो व्यावहारिक परीक्षा के विकल्पों को तलाशना होगा।










संबंधित समाचार