सपा के पांच दिग्गज नेता.. जो मोदी के विजयरथ के सामने नहीं हुए पस्त, हासिल की बड़ी जीत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में समाजवादी पार्टी के खाते में केवल 5 सीटें आई हैं। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के 37 उम्मीदवार चुनाव में उतरे, लेकिन उनमें सिर्फ 5 उम्मीदवार ही जीत हासिल कर सके। तीन पर मुस्लिम उम्‍मीदवारों ने जीत दर्ज की है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: समाजवादी पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में से केवल पांच सीटों पर जीत हासिल की है। आजमगढ़ से सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद चुनाव मैदान में थे उन्‍होंने भाजपा के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को चित कर दिया। 

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता चार अन्‍य उम्‍मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

आजमगढ़ - अखिलेश यादव

मैनपुरी - मुलायम सिंह यादव 

मुरादाबाद - डॉ. एसटी हसन 

रामपुर - आजम खान 

संभल - डॉ. शफीक रहमान

गौरतलब है कि इन चुनावों में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल एक साथ चुनाव मैदान में थे। गठबंधन में बहुजन समाजवादी पार्टी के हिस्‍से में 10 सीटें आई हैं। ज्ञात हो कि इस चुनाव में 26 साल बाद मुलायम सिंह यादव और मायावती ने मंच साझा किया था।










संबंधित समाचार