समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर राज्यसभा सांसद लालजी सुमन पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन


फतेहपुर: जनपद समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर राज्यसभा सांसद लालजी सुमन पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। यह ज्ञापन वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार जाटव के निर्देश पर जिला अध्यक्ष डॉ. अमित पाल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा गया।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: सांसद नरेश उत्तम पटेल ने किया खास कार्यालय का लोकार्पण

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ज्ञापन में कहा गया कि एक विशेष समुदाय के संगठन ने प्रशासन की मौजूदगी में सांसद लालजी सुमन के आगरा स्थित आवास पर हमला कर तोड़फोड़ की, जातिसूचक गालियां दीं और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: फतेहपुर में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, गृह मंत्री से माफी की मांग

वाहिनी के अध्यक्ष डॉ. अमित पाल ने कहा कि सांसद जी ने इतिहास के तथ्यों के आधार पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अगर किसी को आपत्ति थी तो लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करना चाहिए था, न कि हिंसा का सहारा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसी अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगी और संविधान के दायरे में रहकर इसका जवाब देगी। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव फूल सिंह मौर्य, जिला महासचिव राजेंद्र पासवान, एडवोकेट चंद्रमणि भास्कर, नगर अध्यक्ष नीरज पाल, पार्टी उपाध्यक्ष सूरजपाल रावत समेत अंबेडकर वाहिनी, समाजवादी पार्टी और अधिवक्ता संघ के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।










संबंधित समाचार