लापरवाही: सफदरजंग अस्पताल ने नवजात को बताया मृत, दफनाते समय हुई हलचल
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की लापरवाही की वजह से रविवार को एक नवजात को जिंदा दफन कर दिया जाता। अस्पताल ने नवजात को मृत घोषित करके परिजनों को सौंप दिया लेकिन दफनाते समय नवजात के शरीर में हलचल होने पर परिजनों को उसके जिंदा होने का पता चला।
नई दिल्ली: लापरवाही की हैरान कर देने वाली एक घटना में केंद्र सरकार के एक अस्पताल के कर्मचारियों ने एक नवजात को मृत घोषित कर दिया लेकिन अंतिम संस्कार के पहले परिवार के सदस्यों ने उसे जिंदा पाया। घटना सफदरजंग अस्पताल में हुयी जब बदरपुर की एक निवासी ने रविवार सुबह एक शिशु को जन्म दिया। अस्पताल के कर्मचारियों को बच्चे में कोई हरकत नजर नहीं आयी।
यह भी पढ़ें |
जान बचाने वालों ने ही ली महिला की जान
बच्चे के पिता रोहित ने कहा डाक्टर और नर्सिग कर्मचारियों ने बच्चे को मृत घोषित कर शव को एक पैक में बंद कर उसपर मोहर लगा दी और अंतिम संस्कार के लिए हमें थमा दिया। मां की हालत ठीक नहीं थी तो वह अस्पताल में ही भर्ती है जबकि पिता और परिवार के अन्य सदस्य शव को लेकर घर आए और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। कुछ देर बाद रोहित की बहन ने पैक में कुछ हरकत महसूस की और जब उसे खोला गया तो बच्चे की धड़कन चल रही थी और वह हाथ पैर चला रहा था। सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें |
वार्ड बॉय बना डॉक्टर, लगाया मौत का इंजेक्शन